Sunday, October 25, 2015

दर्भ ( कूशा ) का म‌हत्व

इन्द्र ने जब वृत्रासुर को म‌ार‌ा उसका भीमाकार लाश चारों ओर बदबू निकालता हुआ समुद्र की ओर बहने ल‌गा | जल के कुछ भाग भयभीत होकर ऊपर ऊपर से बहने लगा | उस पवित्र जल से दर्भ उत्पन्न हुए | इसलिए दर्भ को सर्वदा पवित्र मानते हैं |